
सिर्फ बालों के जैल और मेल ब्रोंजर्स को ही पुरुषों की खूबसूरती और संवरने का हिस्सा न मानें। इससे बहुत आगे जाकर पुरुष केवियार व डायमंड फेशियल, बोटोक्स, आइब्रो, वैक्सिंग, वाइन बाथ और इसी तरह की दूसरी कई बातों को अपना रहे हैं।
एक स्पा की मालकिन बताती हैं कि इन दिनों वाइनोथेरैपी के लिए महिलाओं से ज्यादा संख्या में पुरुष आ रहे हैं। निशा कहती हैं, ‘अगर आपको लगता है कि चॉकलेट स्पा लेने का हक सिर्फ महिलाओं को है तो आप गलत हैं। अब लड़के भी इसे पसंद कर रहे हैं।
कई लिहाज से फायदेमंद
कुछ लोगों का मानना है कि यह नया चलन सिर्फ फस्र्ट इंप्रेशन के फेर में है। फिर चाहे वह प्रेमिका के लिए हो या दफ्तर में। यूं भी हाल ही में हुआ एक सर्वे बता चुका है कि अच्छी सूरत वाले लोग कॅरियर में कई मौकों पर ज्यादा आगे बढ़ते है।
एक और स्पा चलाने वाले अभिजीत देसाई बताते हैं, ‘आजकल पुरुष हाइड्रेशन मास्क, बोटोक्स फिलर्स और पिगमेंटेशन से मुक्ति दिलवाने के उपाय खोजने आते हैं। शरीर के प्रति सजग होते हुए वह बालों के झड़ने और ब्रेस्ट रिडक्शन की हालिया तकनीक अपनाने में भी पीछे नहीं हैं।’
एक मॉडल के अनुसार, ‘मैं हेयर स्पा और स्किन केयर का शौकीन हूं। अगर फ्रूंट फेशियल करवाने से मेरी खूबसूरती बढ़ती है तो इसमें हर्ज ही क्या है?’
खाएं अच्छा तो रहें अच्छा
अच्छा दिखने के लिए पोषक, किंतु संतुलित खान-पान जरूरी है। कम वसा युक्त भोजन और प्रोटीन की उचित मात्रा का पुरुष ध्यान रख रहे हैं।
स्टाइल का सवाल
पुरुष अपने बालों की स्टाइल को लेकर बहुत सजग रहते हैं। खासतौर पर 1940 वाला बीच से पार्टिग (मांग निकालने) वाला लुक वापसी कर चुका है। आप आसानी से इसे जॉर्ज क्लूनी या लियोनाडरे डी केप्रियो की अदा से समझ सकते हैं। ड्रैड लॉक्स यानी बगैर धुले और कॉर्नरोज यानी एक ही सीध में संवारे गए बालों वाला लुक भी चलन में है।