Tuesday, February 9, 2010

कहीं ये पहली बार तो नहीं ?


जीवन में पहली बार सेक्स करना एक अलग अनुभव होता है। क्योंकि इससे पूरी की पूरी सेक्स लाइफ प्रभावित होती है। यह बेहद खास है। त्वचा पर त्वचा को महसूस करना, एक-दूसरे के शरीर को थोड़ी झिझक के साथ ही सही पर धीरे से छूना। उत्तेजना बढ़ने के साथ ही ये झिझक भी चली जाती है। आइए हम आपको बताते हैं पहली बार सेक्स करने के कुछ खास तथ्य...




यदि आप पहली बार सेक्स कर रहे हैं तो ये उन लाखों स्पर्म में से किसी एक के लिए है जिसको इसकी जरुरत है।

थोड़ा संभलें, कहीं आपको कोई यौन रोग या फिर एड्स न अपनी गिरफ्त में ले ले।

पहली बार सेक्स दर्दनाक हो सकता है खास तौर पर लड़कियों के लिए। कुछ केस में ब्लीडिंग भी हो सकती है। ब्लीडिंग का कारण कुंवारेपन का खत्म होना हो सकता है।

पेनेट्रेशन में हो सकता है कि एक से ज्यादा प्रयास करना पड़ें। इसलिए ज्यादा जोर न लगाएं और आराम से होने दें।

आपको हो सकता है कि पहली बार सेक्स के दौरान लय में आने में कुछ वक्त लगे। क्योंकि पहली बार में ऐसा प्राय: होता है।

ऐसा भी हो सकता है कि आपका दिमाग सेक्स की इच्छा रखता हो पर यह जरुरी नहीं है कि आपका शरीर भी इसमें आपका साथ दे।

कई पुरुषों के लिए यह जल्दबाजी वाला मामला होता है। इसलिए वे प्राय: इस बारे में ठीक-ठीक नहीं बता पाते कि उनका पहला अनुभव कैसा था। क्योंकि यह सब इतनी जल्दी होता है कि उन्हें याद ही नहीं रहता कि किस तरह से क्या हुआ था।

इन तथ्यों को जानने के बाद ध्यान रखें कहीं आपका भी ये पहला मौका तो नहीं है?
 

©2009 Health salaah | by TNB